Mediocre Words..Banal Poetry
Mediocre Words..Banal Poetry

चीं चीं भों भों

नन्ही चिड़िया ओह नन्ही चिड़िया, है नाम मेरा है नाम मेरा,
इधर उधर फुदकना, थोड़ा थोड़ा उड़ना, ची ची करना है काम मेरा।
उड़ते उड़ते प्यास लगी प्यास लगी, पानी दो पानी दो,
खाना नहीं है भूख लगी भूख लगी, बाजरा दो बाजरा दो।
मैं हूँ छोटा पप्पी, कहते हैं लोग मुझे इल्लू-पिल्लू,
खेलूँ, इधर-उधर लुढ़कूँ, पूँछ है मेरी हिल्लू हिल्लू।
भूखी भूखी लगी, अब मैं क्या बोलूँ…
आरिश-बारिश में मैं हो गया गिल्लू,
ऐ गाड़ी वाले अंकल, थोड़ा रुको ज़रा,
साइड में होल्लू होल्लू।